हिंदी रत्न 2016 – डॉ.सीएच निशान निड.तम्बा और डॉ. बीना बुदकी

सन 2016 का ‘हिन्दीरत्न सम्मान’ राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रबल पक्षधर,वरिष्ठ लेखक मणिपुरी भाषी डॉ.सीएच निशान निड.तम्बा एवं कश्मीरी भाषी विदूषी डॉ. बीना बुदकी को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध रंगकर्मी श्री शेखर सेन ने कहा कि देश को एक सूत्र में बांधने के लिए हिन्दी एक ऐसी भाषा है जो पूरे देश को जोड़ सकती है।

हिन्दीरत्न से सम्मानित होने के उपरांत मणिपुरीभाषी डॉ. सीएच निशान निड.तम्बा ने कहा कि हिन्दी भवन ने मुझे ‘हिन्दीरत्न सम्मान’ के योग्य समझा इसके लिए मैं हिन्दी भवन का हृदय से आभारी हूं।

कश्मीरीभाषी डॉ. बीना बुदकी ने कहा कि मैं हिन्दी भवन न्यास समिति का हार्दिक धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे इस सम्मान से नवाजा। उन्होंने कहा कि भाषा का बीज जमीन में नहीं, दिल में डाला जाता है।

समारोह का कुशल संचालन श्रीमती प्रभा जाजू ने किया। समारोह के प्रारंभ में हिन्दी भवन के मंत्री डॉ. गोविन्द व्यास ने हिन्दीरत्न सम्मान एवं राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन तथा भीमसेन विद्यालंकार की संक्षिप्त जानकारी दी।

समारोह में राजधानी के साहित्यकार, पत्रकार, बुद्धिजीवी एवं राज-समाज सेवियों की काफी संख्या में गरिमामयी उपस्थिति रही।