‘फाग-फुहार’ – 18 मार्च 2019

18 मार्च 2019 को हिंदी भवन, नई दिल्ली में ‘फाग-फुहार’ का अत्यंत सफल आयोजन किया गया। दर्शकों की भारी भीड़ के समक्ष हिंदी भवन का सभागार छोटा पड़ गया जिससे इस कार्यक्रम को निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व ही प्रारंभ करना पडा । भवन के दरवाजे पर चंदन के तिलक से स्वागत तत्पश्चात विशुद्ध ठंडाई से सत्कार के बाद सभागार में पहुँचते ही दर्शक वहाँ अपने बैठने के लिए व्यग्रता से यत्र-तत्र खाली सीट खोजते नजर आए ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में हिंदी भवन के मंत्री डा. गोविन्द व्यास तथा अध्यक्ष श्री त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी द्वारा मुख्य अतिथि ब्रज गौरव, पद्मश्री मोहन स्वरूप भटिया जी का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया । भाटिया जी ने इस अवसर पर हिंदी भवन के संस्थापक तथा हास्यरसावतार पंडित गोपाल प्रसाद व्यास जी के मनोरंजक संस्मरण सुनाए ।

तत्पश्चात सभी लोगों ने लोक गायिका वंदना सिंह द्वारा संगीत व नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की गई श्री राधा-कृष्ण वंदना, श्री राधा-कृष्ण लीला, मयूर नृत्य लीला, ब्रज की लट्ठमारहोली और महा पुष्पाभिनंदन का भरपूर आनंद उठाया । अंत में गुलाल लगा कर और पुष्प पंखडियों की बरसात से होली मनाई गई जिसने सभी दर्शकों को पूरी तरह से विभोर कर दिया । डा. गोविन्द व्यास ने सभी कलाकारों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया । देर रात तक लोग विविध व्यंजनों का आनंद लेते हुए फाग-फुहार की मीठी यादों के साथ हिंदी भवन से विदा हुए ।