‘फाग-फुहार’ 2018 – मालिनी अवस्थी की अनूठी प्रस्तुति

हिन्दी भवन द्वारा होली के अवसर पर ‘फाग-फुहार’ कार्यक्रम के अंतर्गत सुपरिचित लोकगायिका मालिनी अवस्थी की अनूठी प्रस्तुति आयोजित की गई।

देर रात तक चले इस कार्यक्रम में मालिनी अवस्थी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कला, साहित्य, संस्कृति और परंपरा के इस बेजोड़ मेल का आनंद लेने के लिए राजधानी के पत्रकार, साहित्यकार, बुद्धिजीवी एवं समाज सेवी काफी संख्या में उपस्थित थे।