विशिष्ट आयोजन

हिन्दी जगत में समय-समय पर अनेक ऐसे विशेष अवसर आते हैं जो ऐतिहासिक कहे जा सकते हैं। चाहे किसी महत्वपूर्ण पुस्तक का प्रकाशन हो या फिर कोई सांस्कृतिक घटना, चाहे किसी साहित्यकार का जन्मदिन हो अथवा किसी समकालीन परिदृश्य पर गंभीर परिचर्चा, हिन्दी भवन ने हमेशा ऐसे अवसरों पर अनेक विशिष्ट आयोजन किए हैं। जिनकी चर्चा साहित्य जगत में तथा पत्र-पत्रिकाओं में होती रही है।