श्री त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी

11 जनवरी-2020 को हिंदी भवन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में श्री त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

श्री त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी का 5 जनवरी-2020 को 93 वर्ष की आयु में नोएड़ा के कैलाश अस्पताल में निधन हो गया । वे लगभग 19 वर्ष तक हिंदी भवन के अध्यक्ष रहे । श्री त्रिलोकी नाथ चतुर्वदी 1950 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी थे तथा भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के साथ -साथ, मुख्य सचिव दिल्ली प्रशासन, शिक्षा, संस्कृति एवं खेल सचिव भारत सरकार तथा गृह सचिव भारत सरकार जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके थे । 2002 से 2007 तक वे कर्नाटक के तथा बाद में साथ ही साथ केरल के भी राज्यपाल रहे । राष्ट्रपति जी द्वारा उन्हें पद्म विभूषण की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका था । वर्तमान में वे भारतीय लोक प्रशासन संस्थान सहित अनेक शिक्षा संस्थानों के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे ।

11 जनवरी-2020 को हिंदी भवन नई दिल्ली द्वारा, साहित्य अमृत, सस्ता सहित्य मंडल तथा प्रज्ञा संस्थान के साथ मिलकर श्री त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी की स्मृति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध गायक श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा भजनों की प्रस्तुति के पश्चात हिंदी भवन के मंत्री डॉ. गोविंद व्यास, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के अध्यक्ष श्री राम बहादुर राय, सुप्रसिद्ध राजनेता श्री गोविन्दाचार्य, प्रभात प्रकाशन के श्री प्रभात जी, भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के उपाध्यक्ष सहित अनेक व्यक्तियों द्वारा श्री त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

कार्यक्रम में श्री त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी के पुत्र श्री अतीन्द्र नाथ चतुर्वेदी, हिंदी भवन के ट्रस्टी श्री हरि शंकर बर्मन, श्री सुनील चोपड़ा, श्री जी.सी. मिश्रा, श्रीमती रत्ना कौशिक, श्रीमती प्रभा जाजू, सुश्री निधि गुप्ता आदि सहित प्रसिद्ध उद्योगपति श्री राम निवास जाजू व अन्य अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।