हिन्दी रत्न 2015 – श्री रंगनाथ रामदयाल तिवारी

सन 2015 का हिन्दीरत्न सम्मान’ राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रबल पक्षधर, अनेक भाषाओं के विद्वान, वरिष्ठ लेखक श्री रंगनाथ रामदयाल तिवारी को प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. विश्वनाथ त्रिपाठी ने श्री रंगनाथ रामदयाल तिवारी को बधाई देते हुए कहा कि हिन्दी भवन सभी भारतीय भाषाओं को सम्मान देता है, यह बहुत बड़ी बात है।

हिन्दीरत्न से सम्मानित होने के उपरांत श्री रंगनाथ रामदयाल तिवारी ने कहा कि इस तीर्थस्थल पर आकर मैं अपने को सौभाग्यशाली मानता हूं।

समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री नरेन्द्र मोहन ने श्री रंगनाथ रामदयाल तिवारी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

वरिष्ठ साहित्यकार श्री बलदेव वंशी ने श्री रंगनाथ रामदयाल तिवारी को बधाई देते हुए कहा कि अपने अलग-अलग रंगों और अनुभवों में रंगे हैं रंगनाथ।

इस समारोह में दिल्ली के अनेक साहित्यिक विद्वान,मीडिया कर्मी,हिंदी प्रेमियों की बड़ी संख्या में गरिमामयी उपस्थिति रही।