हिन्दी रत्न 2024 – श्री राजीव रंजन

सन 2024 का ‘हिन्दी रत्न’ सम्मान जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता के लिए न्यूज-24 के कार्यक्रम ‘‘माहौल क्या है’’ के माध्यम से आमजन की समस्याओं को सामने लाने वाले मीडिया के बेहद चर्चित नाम ‘श्री राजीव रंजन’ को दिया गया।

25 साल से ज्यादा समय से पत्रकारिता जगत में अपनी सेवाएं देने वाले राजीव रंजन सिंह ने अपने केरियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए हिंदी भवन के साथ अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने न्यूज 24 की सीएमडी अनुराधा प्रसाद का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपके विश्वास की वजह से ही ये मुमकिन हो पाया। दरअसल न्यूज 24 के कार्यक्रम “माहौल क्या है” न्यूज चैनलों में जन जन से जुड़ी पत्रकारिता का सबसे लंबे समय से चलने वाला कार्यक्रम है

इस कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री नवल किशोर सिंह और मुख्य अतिथि न्यूज-24 की प्रबन्ध निदेशिका एवं मुख्य सम्पादिका श्रीमती अनुराधा प्रसाद थीं।

कार्यक्रम का संचालन हिन्दी भवन की सहमंत्री डॉ. रत्नावली कौशिक ने किया।

इस अवसर पर अनेक दिल्ली के कई साहित्यकार, मीडिया जगत के अनेक पत्रकारों के साथ हिंदी भवन के सभी पदाधिकारी,न्यासी और हिंदी प्रेमी श्रोताओं की गरिमामयी उपस्थित रही।