श्री शेखर सेन द्वारा ‘कबीर’ की एकल नाट्य प्रस्तुति

11 फरवरी-2024 को व्यंग्य-विनोद के शीर्षस्थ रचनाकार, यशस्वी पत्रकार, समर्पित हिन्दी सेवी एवं हिन्दी भवन के संस्थापक पं. गोपालप्रसाद व्यास जी की 109वीं जयंती के अवसर पर हिन्दी-प्रेमियों के विशेष अनुरोध पर एक बार पुनः अनूठे गायक, प्रसिद्ध संगीतकार और विश्व-विख्यात एकल प्रस्तुतिकार पद्मश्री श्री शेखर सेन जी द्वारा हिन्दी भवन के अपने सभागार में ‘कबीर’ नाटक की प्रस्तुति की गई।

यह उनकी हिन्दी भवन में पाँचवीं प्रस्तुति थी। खचाखच भरे सभागार में कबीर-रस का भरपूर आनंद प्राप्त करने के लिए राजधानी के साहित्यकार, पत्रकार, बुद्धिजीवी तथा हिन्दी भवन परिवार के साथ-साथ नाट्य व हिन्दी प्रेमी भारी संख्या में उपस्थित थे।