हिन्दी रत्न 2001 – डॉ. बालशौरि रेड्डी

सन 2001 का ‘हिन्दी रत्न सम्मान’ दक्षिण भारत में हिन्दी का अलख जगाने वाले तेलुगूभाषी डॉ. बालशौरि रेड्डी को प्रदान किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि थे ‘पंजाब केसरी’ के प्रधान संपादक श्री विजय चोपड़ा जी।

इस सम्मान समारोह के अध्यक्ष ‘दैनिक भास्कर’ के संपादक श्री आलोक मेहता थे।

इस अवसर पर डॉ. राकेश टंडन (राजर्षि टंडन के प्रपौत्र) ने अपने प्रपितामह टंडनजी के तथा प्रो. जयपाल विद्यालंकार ने पं. भीमसेनजी के हिन्दी प्रेम को रेखांकित किया।

समारोह का संचालन हिन्दी भवन के निदेशक डॉ. शेरजंग गर्ग ने किया।

इस सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में साहित्यकार, पत्रकार, बुद्धिजीवी और हिंदी प्रेमियों की गरिमामयी उपस्थिति थी।