हिंदी रत्न 2019 – श्री राम बहादुर राय

सन 2019 का हिंदी रत्न सम्मान अपने निष्पक्ष तथा निर्भीक लेखन के लिए प्रसिद्ध, हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी के निदेशक मंडल के सदस्य तथा इस समय इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के अध्यक्ष श्री राम बहादुर राय को हिंदी भवन के अध्यक्ष श्री टी.एन. चतुर्वेदी, हिंदी भवन के मंत्री, डा. गोविन्द व्यास तथा श्री हिन्दी भवन न्यास समिति के सदस्यों द्वारा प्रदान किया गया ।

सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्री राम बहादुर राय ने कहा कि संविधान में भारत सरकार की राजभाषा ‘हिंदी’ को बनाया गया । आज जरूरत है कि भाषाई चिंतन का पूरा परिपेक्ष्य बदले ।

इस अवसर हिंदी भवन के मंत्री डा. गोविन्द व्यास ने बताया कि बिना किसी सरकारी सहायता या अनुदान के हिंदी भवन पिछले 30 वर्ष से भी अधिक समय से हिंदी तथा भारतीय भाषाओं की अस्मिता की लड़ाई लड़ रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता तथा जनसंचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तथा प्रसिद्ध पत्रकार श्री अच्युतानंद मिश्र ने की ।

हिंदी भवन के अध्यक्ष, श्री टी.एन. चतुर्वेदी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा संचालन प्रसिद्ध टी.वी. कलाकार एवं सिने अभिनेता श्री अभिनव चतुर्वेदी ने किया । समारोह में गुजरात के पूर्व राज्यपाल, अनेक सांसद, दिल्ली तथा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति, दूरदर्शन के पूर्व महानिदेशक, सरकार तथा पुलिस के अनेक वरिष्ठ अधिकारी, उद्योगपति, पत्रकार व अन्य गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही ।