जयप्रकाश भारती

प्रख्यात लेखक और ‘नंदन’ के पूर्व संपादक जयप्रकाश भारती के निधन पर हिन्दी भवन ने 5 फरवरी, 2005 को एक स्मृति सभा का आयोजन किया। इस सभा में अनेक प्रतिष्ठित लेखक, कवि और पत्रकारों के साथ-साथ भारतीजी के परिवारीजन भी सम्मिलित हुए।

सर्वश्री वेदप्रताप वैदिक, श्यामसिंह शशि, राजेन्द्र अवस्थी, मधुर शास्त्री एवं मधु जगमोहन ने भारतीजी के कृतित्व और व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए कहा- “जयप्रकाश भारती ने बाल-साहित्य में अपना अमूल्य योगदान दिया। ‘नंदन’ को उन्होंने सर्वश्रेष्ठ बाल पत्रिका का दर्जा दिलाया।” अनेक साहित्यकारों, पत्रकारों एवं बुद्धिजीवियों ने भारतीजी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।